दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद के लिए शोभापुर से सेमरी तक रखे जाएंगे सौ फर्स्ट एड बॉक्स
सोहागपुर ब्लड बैंक के सौजन्य से शोभापुर
से लेकर सेमरी तक
100 फर्स्ट एड बॉक्स रखे जाएंगे मददगार आगे आऐ
25 बॉक्स हो चुके हैं 75 और करना है
सोहागपुर । सोहागपुर के उदार और सेवाभावी नागरिकों द्वारा बारिश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के चलते शोभापुर से सेमरी चल सौ फर्स्ट एड बॉक्स रखने का कल्याणकारी संकल्प लिया गया है यह बॉक्स तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे
यह जानकारी देते हुए इस मुहिम में लगे हुए युवा तुर्क ताज खान ने बताया कि पत्रकार अमित बिल्लौरे जी के
बताए अनुसार यह बॉक्स उपयुक्त स्थानों पर रखे जाएंगे
ताज ने बताया कि
इससे पहले जीवन उपयोगी यह बॉक्स ज्ञानी सुरजीत सिंह ने पचमढ़ी से शोभापुर तक लगाए हैं
यह बॉक्स जान पहचान वालों की दुकानों पर और सभी पेट्रोल पंप पर रखे जाएंगे जिम्मेदार लोगों के पास जिसका मेंटेनेंस भी सोहागपुर ब्लड बैंक करता रहेगा ।
बताया गया है कि एक बॉक्स की कीमत ₹250 है और इस सिलसिले में कई दानदाता आगे आए हैं नाम ना छापने की शर्त पर सोहागपुर के एक सम्माननीय भाई साहब ने 20 बॉक्स डोनेट करने को कहा है
बाबई से जानू भाई मैं 5 बॉक्स देने की कहें हैं ।
अपील की गई है कि जो भी जितने बॉक्स रखबा सकते है मदद के लिए आगे आए 25 बॉक्स हो चुके है 75 और करना है ।
रक्त दाताओं ने करवाया आपना ब्लड ग्रुप चेक