शोभापुर में डॉक्टर विकास दुबे के समर्थन में उमडा जनसैलाब
एक समाजसेवी की
छवि। धूमिल करने का किया गया प्रयास
शोभापुर : धार्मिक कार्यों में दान देना अन्यथा ना देना यह निश्चित करना दान दाता के ऊपर होता है । इसी के चलते जून माह में शोभापुर के मवेशी बाजार में यज्ञ आयोजन हुआ डॉक्टर आशुतोष ब्रह्मचारी द्वारा जो एक संत के रूप में लोगों के सामने आए थे इनके द्वारा यज्ञ कराया गया गौरतलब बात यह है कि जिसके संदर्भ में शोभापुर से धन राशि लेने के उद्देश्य से डॉक्टर विकास दुबे के क्लीनिक में जाकर धन राशि मांगी गई । क्लीनिक में मरीजों की अधिक संख्या होने के कारण डॉक्टर विकास दुबे द्वारा प्रथम मरीज का इलाज हो इस को ध्यान में रखते हुए राशि देने से मना करने पर डॉक्टर आशुतोष ब्रह्मचारी नाराज होकर अशोभनीय भाषा में बोलते हुए निकल जाते हैं । इस संदर्भ पर बात करते हुए डॉक्टर विकास दुबे ने बताया कि छतरपुर में एक पेपर की कटिंग के अनुसार पुतला दहन किया जाता है
जिससे क्षुब्ध होकर शोभापुर क्षेत्र वासियों द्वारा सामूहिक रूप से पुलिस चौकी में एकजुट होकर डॉक्टर आशुतोष ब्रह्मचारी के उपर कानून दायरे के अंतर्गत कार्यवाही करने की बात कही गई है और साथ ही शोभापुर का माहौल शांति प्रिय रहे इसके लिए डॉक्टर आशुतोष ब्रह्मचारी को तत्काल शोभापुर से सम्मान सहित विदा किया जाए ।
सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण आशुतोष ब्रह्मचारी की शरण स्थली
गौरतलब होकि डॉक्टर आशुतोष ब्रह्मचारी जिस स्थान पर ठहरे हुए हैं वहां एक स्थानीय द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा किया गया था और यह कब्जे का खेल अनेक वर्षों से चला आ रहा है जिसे लेकर शोभापुर ग्रामवासियों द्वारा उक्त अवैध निर्माण को जमीं जोद करने की मांग की है । ग्रामीणों को अंदेशा है कि डॉक्टर आशुतोष ब्रह्मचारी यहां और ठहरते है तो धार्मिक उन्माद की स्थिति बन सकती है इसके लिए प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए सैकड़ों क्षेत्र वासियों ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार अंजू लोधी को ज्ञापन सौंपा
मामला संज्ञान में आया है , शीघ्र कार्यवाही करवाते हैं
—————————ज्ञापन सौंपने वालों से नायब तहसीलदार अंजू लोधी ने कहा मामला संज्ञान में आया है , अवैध कब्जे की जानकारी भी है , जांच करवाते हैं ।जो होगा शीघ्र किया जायेगा ।