शिशु मंदिर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाड़ी 26से 29 सितंबर तक खंडवा में होने वाले प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगे
सोहागपुर — स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में निधी रघुवंशी (किशोर वर्ग) ने प्रान्त स्तरीय खेलकूद (एथलेटिक्स)समारोह —भाला फेंक में –प्रथम स्थान तथा शौर्य दीक्षित (किशोर वर्ग) ने 100 एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान लंबी कूद में द्वितीय स्थान तथा 4/100 रिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा शिवम् कहार (तरूण वर्ग) 110 मीटर बाधा दौड़ -प्रथम तारा सिंह धानक ( किशोर वर्ग)1500 मीटर दौड़ – द्वितीय 400 मीटर दौड़ — द्वितीय रूबी पाल ( किशोर वर्ग) 200 मीटर दौड़– द्वितीय रहे हैं
यह जानकारी देते हुए शिशु मंदिर के जीवन दुबे ने बताया कि
उक्त सभी खिलाड़ी क्षेत्र स्तरीय खेलकूद (एथलेटिक्स)समारोह खंडवा मालवा प्रान्त में 26 से 29 सितम्बर तक आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
इस अवसर पर इनके साथ खेल शिक्षिका निकिता कुशवाहा और खेल शिक्षक पंचम नागवंशी भी रहेंगे
उक्त खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर
इस अवसर पर मौजूद विद्या भारती के सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल विभाग समन्वयक राम कुमार व्यास , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शिक्षा समिति के अध्यक्ष कन्नूलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक जैन,सचिव राजा भैया पटेल, व्यवस्थापक कृष्ण कुमार पालीवाल, कोषाध्यक्ष संजीव दुबे एवं प्राचार्य अशोक कुमार दुबे एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।