| | |

अंबेडकर वार्ड की पेयजल समस्या को लेकर नगर पंचायत में नागरिकों के साथ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, नारेबाजी की, मटके फोड़े

सोहागपुर । गत दिवस  अंबेडकर वार्ड में पानी पहुंचाने की मांग को लेकर  वार्ड वासियो के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर  प्रदर्शन किया और मटके फोड़े
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने नगर पंचायत के मुख्य कार्यालय अधिकारी जी.एस राजपूत को बताया कि  पेयजल समस्या के चलते नागरिक बेहाल है वार्ड के नागरिकों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बुजुर्गों और बच्चों की व्यथा बयान नहीं की जा सकती।
नगर पंचायत के घेराव और प्रदर्शन में अंबेडकर वार्ड की पार्षद हेमलता कहार  सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं
नगर पंचायत के  पूर्व अध्यक्ष संतोष मालवीय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आलोक जायसवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौधरी पूर्व पार्षद मोहन कहार, कांग्रेस नेता नीरज रघुवंशी, कार्तिक शर्मा, ऋषभ दीक्षित , इरफान खान ,शरद सराठे ,देवांशु शर्मा, सचिन श्रोती, राधेश्याम,  नातीपटेल, तथा समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे
प्रदर्शन कारियों ने आरोप लगाया कि अंबेडकर वार्ड वासियों को भीषण गर्मी में  पेयजल के लिएजानबूझकर परेशान किया जा रहा है ।सभी वार्डों में पानी पहुंच रहा है सिर्फ अंबेडकर वार्ड में नहीं दिया जा रहा ।

पेयजल समस्या के अलावा अघोषित विद्युत कटौती भी जन आक्रोश का सबब बनी नर्मदा जलापूर्ति का नहीं होना भी प्रदर्शन कारियों के आक्रोश  का कारण रहा
राजनीतिक संरक्षण के चलते वर्षो से यहां जमे कर्मचारी भी आम नागरिकों की समस्या का बड़ा कारण बन चुके हैं जिसका  दुष्प्रभाव व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों पर भी पड़ रहा है ।

क्या कहते हैं अधिकारी ?
इस सिलसिले में  नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस राजपूत का कहना था कि
समस्या पूरे वार्ड में नहीं अपितु  कुछ हिस्से में थी जहां पर  प्रतिदिन टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *