राहुल गांधी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ गजानन तिवारी के नेतृत्व में सेवादल यंग ब्रिगेड आज राजधानी भोपाल में मौन सत्याग्रह
राहुल गांधी के समर्थन में सेवादल यंग ब्रिगेड का
आज राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय मौन सत्याग्रह
*******
मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे भोपाल राजधानी में करेंगे एकदिवसीय मोन सत्याग्रह
जब इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि
पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे राहुल गांधी विभिन्न मंचों पर लगातार मोदी और अडाणी के संबंधों पर सवाल उठाते रहे हैं और उन्हें उजागर करते रहें उनके साहसी प्रयास ने प्रधानमंत्री और भाजपा को कुटिल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें दोषी ठहराया गया लोकसभा की सदस्यता में अयोग्य घोषित कर दिया गया
इन सभी कठिनाइयों के बावजूद राहुल गांधी मोदी द्वारा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ अपनी लड़ाई और सच्चाई के लिए लड़ने और देश के लोगों से संबंधित मुद्दों को उठाने में लगातार लगे हुए हैं उन्होंने निडर होकर कहा मैं अपने देश की आवाज के लिए लड़ रहा हूं मैं कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं न केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि पूरे देश ने इस गलत सजा और अयोग्यता की निंदा की है और हम सबने इस नेक लड़ाई में राहुल जी के साथ खड़े होने का संकल्प लिया है
वर्तमान परिस्थितियों में अब समय आ गया है कि हम एक साथ खड़े हैं और दोहराएंगे कि राहुल गांधी अकेले नहीं हैं और लाखों कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ता और करोड़ों लोग अपनी राजनीतिक संबंधिता के बावजूद सच्चाई और न्याय की इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं
इसलिए हम अपने नेता के साथ एकजुटता मैं और उनकी निडर और समझौता हीन लड़ाई में समर्थन में *हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देश पर* मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार 12 जुलाई 2023 को एक दिवसीय मोन सत्याग्रह करने सैकड़ों की संख्या सेवा दल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता माननीय कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में भोपाल पहुंचकर राहुल जी के समर्थन में मोन सत्याग्रह पर कांग्रेस के साथ बैठेंगे