माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर आयोजित होगा विराट कवि सम्मेलन माखन नगर में बैठक लेकर विधायक विजयपाल सिंह ने दिए दिशा निर्देश

सोहागपुर। माखन नगर गौरव दिवस समिति द्वारा विधायक विजयपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 4 अप्रैल शुक्रवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर माखन नगर में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया

नगर परिषद माखननगर के सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में कवि सम्मेलन के संबंध में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई इस अवसर पर विधायक विजयपाल सिंह ने समस्त समिति सदस्यों से कहा कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी ना हो किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।

उन्होंने कहा आयोजन के समय बिजली, पानी एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए। आयोजन के समय जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें। पुलिस विभाग से अपेक्षा करते हुए आशा व्यक्त की कि आयोजन के समय यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले।
उन्होंने नगर परिषद सीएमओ कहा कि पार्किंग व्यवस्था और नगर परिषद द्वारा दी जाने वाली व्यवस्थाओं का ध्यान रखें। इस मौके पर आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों से विभिन्न सुझाव लिए गए
विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह ने कहा कि माखन नगर गौरव दिवस एवं माखनलाल चतुर्वेदी की जन्म जयंती पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का कार्यक्रम माखननगर की जनता का कार्यक्रम है

इस अवसर पर बैठक में माखन नगर गौरव दिवस समिति के सभी सदस्यगण, समस्त पाषर्दगण, भाजपा मंडल अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, माखननगर के वरिष्ठ जन, नगर परिषद के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, माखननगर के समाजसेवी, पुलिस विभाग सहित नगर परिषद माखन नगर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।