| |

सोहागपुर पुलिस द्वारा 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त

सोहागपुर।

थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा अवैध 75 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब जप्त की गई

आगामी लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने व चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम श्री डॉ. गुरकरन सिंह (IPS), तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम श्री आशुतोष मिश्र के निर्देशन में तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना सोहागपुर पुलिस. द्वारा अवैध 75 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ कीमती 7500 रूपये की जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई। यह जानकारी देते हुए सोहागपुर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि

दिनांक 02.04.2024 को थाना सोहागपुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति ग्राम सिंगवाड़ा थाना सोहागपुर में पीपल के पेड़ के पास स्लेटी रंग का पेंट वकाले रंग की शर्ट पहने हुये पांच प्लास्टिक के कुप्पों में अवैध शराब बैचने की नियत से खडा है। थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर अविलंब मौके पर पहुचंकर आरोपी सोनू उर्फ सुन्नु अहिरवार पित पूरनसिंह अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम बंदीछोड़ पिपरिया हाल ग्राम सिंगवाड़ा के कब्जे से 5 प्लास्टिक के कुप्पों में प्रत्येक कुप्पे में 15-15 लीटर शराब कुल 75 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 7500 रूपये की विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सोनू अहिरवार के विरूद्ध थाना सोहागपुर में अपराध क्र. 201/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी सोनू उर्फ सुन्नु अहिरवार पित पूरनसिंह अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम बंदीछोड़ पिपरिया हाल ग्राम सिंगवाड़ा थाना सोहागपुर से कुल 75 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 7500 रूपये की जप्त की गई है।

महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर थाना प्रभारी सोहागपुर, कार्य. सउनि वरूण सिंह, कार्य. प्रधान आर. 161 प्रकाश सिंह, आर. 858 मनीष कपाले, आर. 737 रामकृष्ण राठौर, आर. 658 गुरूप्रसाद, आर. चालक 346 राहुल पवार की विशेष सराहनीय भूमिका रही।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *