| |

नागपुर प्रयागराज सिवनी ने जीते अपने मुकाबले नानपारा रायपुर भोपाल नासिक खेलेगी कल


सोहागपुर। स्व प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरे दिन पांच मैच खेले गए। पहला मैच हरदा और उमरिया के बीच खेला गया जिसमें हरदा 3/0से विजय रही। दूसरा मैच नागपुर बरेली के मध्य खेला गया जिसमें नागपुर 5/0से विजय हुई। प्रतियोगिता तीसरा मुकाबला प्रयागराज, खरगोन के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज 5/2से जीती वही चौथा मैच जबलपुर सिवनी के बीच खेला गया जिसमें सिवनी 4/0से विजय हुई।पांचवा मैच सोहागपुर और उज्जैन के मध्य हुए जिसमे उज्जने की टीम ने 1-0 से मैच को जीता मैचों में निर्णायक की भूमिका जय सिंह भदौरिया, रवि हरदुआ, प्रवीण पसेरिया, सौरभ राजपूत ने निभाई। तकनीकी समिति में ब्रायन लाल, जज नीरज राय रहे। मैचों के दौरान जयराम रघुवंशी, नपा उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, हरगोविंद पूर्विया, अभिलाष सिंह चंदेल, हेमराज सिंह नागा, रामफल रघुवंशी, जे पी माहेश्वरी, शेरखान, प्रकाश बहौत्रा, आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता समिति के सयोजक शंकर मालवीय, सचिव अश्विनी सरोज ने बताया कि कल भी पांच मैच खेले जाएंगे इस दौरान संरक्षक हमीर सिंह चंदेल, सौरभ तिवारी, पवन सिंह चौहान, अख्तर खान, दादू राम कुशवाहा, मनोज गोलानि, रज्जन यादव, अभिनव पालीवाल, अंकुश जायसवाल, अभिषेक चौहान, दिलीप परदेसी, नीरज यादव, रवि उइके, अंकित कुबरे आदि उपस्थित रहे। मैच का आंखो देखा हाल पवन सिंह चौहान आनन्द परासर ने सुनाया
इन टीमों के बीच आज होगा मुकाबला
उज्जैन, सीवनी, नागपुर, प्रयागराज, हरदा ,रायपुर नानापारा यूपी भोपाल नाशिक

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *