जिले में कांग्रेस की सर्वाधिक सदस्यता को लेकर सतपाल पलिया का सम्मान किया प्रदेश कांग्रेस प्रभारियो ने
सोहागपुर । सोहागपुर विधानसभा के प्रभारी कांग्रेस नेता
सतपाल पलिया का गत दिवस मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल और सी पी मित्तल ने होशंगाबाद आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मे सम्मान किया
यह सम्मान श्री पलिया को जिले में सर्वाधिक सदस्य बनाने को लेकर दिया गया है ।
इसे लेकर जहां पर पलिया समर्थकों मैं हर्ष है वहीं सतपाल पलिया ने इस सिलसिले में जिला कांग्रेस कमेटी और प्रभारी द्वय श्री अग्रवाल और श्री मित्तल के प्रति आभार व्यक्त किया है ।