| | |

मढई में वन और राजस्व अधिकारियों की अर्न्तविभागीय   बैठक  गहन चर्चा और कई निर्णयों के साथ संपन्न

सोहागपुर । गत दिवस 15.मई  को मढई में राजस्व एवं वन अधिकारियों की अर्न्तविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
यह जानकारी सोहागपुर तहसीलदार अल्का एक्का ने देते हुए बताया कि बैठक में सतपुडा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक  एल.कृष्णमूर्ति ने प्रारंभ में सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के इतिहास व वन्य प्राणी संरक्षण के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी दी

बैठक में सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम से विस्थापित राजस्व एवं वनग्रामों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुॅचाने
विस्थापित राजस्व ग्रामों की रिक्त भूमि को वन भूमि आरक्षित वन बनाने,
वनग्रामों की वन भूमि को निर्वनीकरण (डी नोटिफाई) के पश्चात राजस्व ग्राम घोषित किये जाने,
ईको सेंसेटिव जोन में हो रहे अवैध निर्माण, ईको सेंसेटिव जोन की मॉनिटरिंग समिति एवं मास्टर जोनल प्लान/अधिसूचना में दिये गये निर्देशों का पालन कराये जाने,
पचमढ़ी में किये जाने वाले निर्माण कार्य एवं अन्य गतिविधि हेतु माननीय न्यायालय तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराये जाने
पिपरिया पचमढ़ी मार्ग के सतपुडा टाईगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्पीड ब्रेकर/रम्बल स्ट्रिप के निर्माण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

इसके बाद अधिकारियो को पार्क भ्रमण कराकर वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा व विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया |
सोहागपुर के सहायक संचालक अंकित जामोद ने बताया किभ्रमण के दौरान अधिकारियों को जहां बायसन के झुंड का दीदार हुआ वही एक झलक बाघ की भी दिखाई पड़ी जो पानी पीने जा रहा था


इस दौरान कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सुजान सिंह रावत ,पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरूकरण सिंह, डी.एफ.ओ. नर्मदापुरम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार सोहागपुर/ पिपरिया/ इटारसी/सिवनी-मालवा एवं सहायक संचालक सोहागपुर, इटारसी, पचमढ़ी, पिपरिया, उप वनमण्डलाधिकारी सोहागपुर/सिवनी-मालवा, नर्मदापुरम एवं सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

  

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *