राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर दिल्ली से लौटने पर सारिका का विधायक ने किया स्वागत
सोहागपुर । शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर दिल्ली से गृह नगर सोहागपुर लौटने पर माध्यमिक शाला साड़ियां (पिपरिया) में पदस्थ विज्ञान शिक्षिका कुमारी सारिका का नगर के प्रवेश द्वार शिव पार्वती मंदिर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह एवं नगर के गणमान्य नागरिको पुष्पहारों से आत्मीयता पूर्वक स्वागत किया ।
विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर कुमारी सारिका घारू को बधाइयां देते हुए कहा कि आपकी वजह से आज सोहागपुर गौरवान्वित है
विधायक प्रतिनिधि अश्विनी सरोज ने बताया कि कुमारी सारिका की उपलब्धि पर समूचे सोहागपुर और शिक्षक जगत में हर्ष व्याप्त है पिपरिया वासी भी हर्षोल्लासित है