संक्रांति पर माता सरस्वती की तपोस्थली अजेरा और सूर्य नारायण की तपोस्थली सूरजकुंड भी पहुंचे श्रद्धालु
मकर संक्रांति पर नर्मदा तटों पर उमडा जन सैलाब
अजेरा ,रेवाबनखेड़ी, ईश्वरपुर , आदि तटो पर लगाई श्रद्धालुओं ने डुबकियां
*********
सोहागपुर । मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा जी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकियां लगाई और भजन पूजन भंडारे किये ।
माता सरस्वती की तपोस्थली अजेरा स्थित रेवा कुब्जा संगम पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका था देर शाम तक के लोगों ने स्नान ध्यान किया ।
सोहागपुर के अजेरा, रेवा बनखेड़ी, ईश्वरपुर,गलचा आदि नर्मदा तटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ।
इसी तरह नर्मदा जी के उत्तरी तट पर भी बड़ी संख्या में लोगों का आना हुआ दोनों तटों पर जन सैलाब उमडा हुआ था ।
अजेरा के सरपंच बसंतशाह ने बताया कि श्री रेवा कुब्जा संगम और गऊघटा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन भजन पूजन भंडारे किये और मां नर्मदा कुब्जा में डुबकियां लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया ।
इस अवसर पर भगवान सूर्य नारायण की तपोस्थली सूरजकुंड पर भी श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आगमन हुआ और यहां पर भी भजन पूजन हवन भंडारे संपन्न हुए उल्लेखनीय की सूरजकुंड पर भगवान सूरज नारायण के अलावा उनकी पत्नी छाया ने भी तपस्या की थी इसके अलावा अश्वनी कुमारों का जन्म भी यही हुआ था ।
पूस माह के पांचो रविवार यहां पर श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आगमन होता है यहां पर नर्मदा उत्तर वाहिनी हुई है इसलिए इस स्थान का शास्त्रों के अनुसार बड़ा महत्व है