| |

महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन को लेकर इंडियन ग्रामीण सर्विसेस ने साइकिल रैली निकाली

इंडियन ग्रामीण सर्विस इसकी साइकिल रैली को
सोहागपुर एसडीएम और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
                       ********

गत दिवस 4 नवम्बर २०२२ को मध्य प्रदेश के ६७ वें  स्थापना दिवस के अवसर पर एक जिला एक उत्पाद  के अंतर्गत जिला प्रशासन  के निर्देश अनुसार  पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए  बन विभाग एवं इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था  के सहयोग से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढई से छेडका ग्रामीण पर्यटन गाँव तक साईकिल रैली निकाली गई ।

साइकिल रैली को रवाना करते सोहागपुर एसडीएम अखिल राठौर और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एडी संदेश माहेश्वरी


जिसे सोहागपुर के अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक  संदेश माहेश्वरी ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया इस रैली में
होटल कार्यकर्ता, गाईड, जिप्सी चालकों,  स्कूल छात्राओं आदि 45 प्रतिभागियो ने इस कार्यक्रम में शिरकत की स्वयंसेवी संस्था इंडियन ग्रामीन सर्विसेज   की प्रतिनिधि अर्चना दास द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगुन्तको को मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड  एवं जिला प्रशासन सहयोग से चलाए जा रही विभिन्न गतिविधियो की जानकारी देते हुए बताया गया  52 सप्ताह में 52 इवेंट पूरे किए जाने है उन्होंने ग्रामीण पर्यटन और महिलाओं हेतु सुरछित पर्यटन के बारे में विस्तार से बताया गया  ।

मढ़ई से छेडका तक साइकिल रैली में शामिल प्रतिभागी

इस कार्यक्रम में नीलम पटेल अवकाश प्राप्त सेना अधिकारी,  इलियास खान,संचित जैन हरिराम माझी प्रवीण कुमार आदि ने  उपस्थित रहकर कार्यक्रम मैं सहयोग किया तथा  सफल बनाया

साझा करें

Similar Posts