|

बमारी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक दलसिंह पुरबिया सेवानिवृत्त ग्राम वासियों ने दी भावभीनी विदाई

प्रधान पाठक दलसिंह पुरबिया सेवानिवृत्त
बमारी ग्राम वासियों ने दी भावभीनी विदाई

सोहागपुर । समीपवर्ती ग्राम पंचायत बमारी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक डीएस पुरबिया कल सेवानिवृत्त हुए इस अवसर पर उन्हें समूचे ग्राम वासियों ने भावभीनी विदाई दी
श्री पुरविया को जुलूस के रूप में बाजे गाजे के साथ ग्राम का भ्रमण कराया गया उससे पूर्व शाला में विदाई पार्टी दी गई उन्हें उपहार दिए गए ।
इस अवसर पर  शिक्षक अखिलेश तिवारी और विद्यार्थियों सहित ग्राम के पंच सरपंच सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे ।

श्री तिवारी ने बताया कि सन 82 में शिर्डी पुरबिया की प्रथम नियुक्ति प्राथमिक शाला सांखला में हुई थी इसके अलावा वे डाइट पचमढ़ी टिमरनी और सोहागपुर ब्लॉक में भजियाढाना आदि में पदस्थ रहे ।
किंतु सबसे लंबा 24 वर्षीय कार्यकाल उनका बमारी प्राथमिक शाला में व्यतीत हुआ ।
बमारी से विदाई के  उपरांत  श्री पुरबिया  को कारों के द्वारा उनके गृह ग्राम अकोला तक विदा करके हाय यहां पर उनका अकोला ग्राम वासियों ने  भावभीनी  स्वागत किया । शिक्षक अखिलेश तिवारी ने बताया कि इस और सर पर दोनों ग्राम वासियों की आंतरिक भावना खुलकर प्रदर्शित हुई  हम लोगों के प्रति जो प्रेम और समर्पण अभिव्यक्त किया गया वह अविस्मरणीय है ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *