राजनीतिक सद्भाव का अनूठा नजारा जब भाजपा नेता की धार्मिक यात्रा का कांग्रेस नेता ने किया स्वागत
नर्मदा पुरम से पचमढ़ी तक निकली भाजपा नेता राजो मालवीय की कावड़ यात्रा का
कांग्रेस नेता सतपाल पलिया ने तवा पुल पर किया स्वागत ।
माखन नगर । कभी-कभी किन्हीं विशिष्ट अवसरों पर राजनीतिक सौहार्द के सुहाने दृश्य नजर आ ही जाते हैं ।
इसी तरह का नजारा कल तवा पुल पर नजर आया जब कांग्रेस नेता सतपाल पलिया भाजपा नेता राजो मालवीय की कावड़ यात्रा का तवा पुल पर स्वागत किया ।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नर्मदा जी के सेठानी घाट के काले महादेव से लेकर पचमढ़ी के जटाशंकर तक पैदल कावड़ यात्रा लेकर निकली भाजपा नेता राजो मालवीय का तवा पुल के समीप कांग्रेस नेता सतपाल पलिया ने स्वागत किया और विश्राम के दौरान चर्चा की । उल्लेखनीय है कि सोहागपुर निवासी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय प्रतिवर्ष अपने साथियों सहित पचमढ़ी के जटाशंकर तक कावड़ यात्रा निकालती आई हैं ।