| | |

महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां अंतिम चरणों में ……झूले लगे

आज नगर परिषद की राजस्व टीम मेला ग्राउंड पर डालेगी चूना लाइन।

सोहागपुर।

स्थानीय प्राचीन शिव पार्वती मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां जोरों पर है। मेला व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की एक बैठक पूर्व में ही स्थानीय नगर परिषद के सभा कक्ष में गत दिनों आयोजित की जा चुकी है।
नगर परिषद की ओर से उपयंत्री राम गोपाल चौबे एवं राजस्व शाखा प्रभारी संजय परसाई ने बताया कि मेला ग्राउंड पर शनिवार को राजस्व टीम के द्वारा चूना लाइन डाली जाएगी इसके उपरांत मेला परिसर में लगने वाली दुकानों को मेला परिसर में स्थान आवंटित किया जाएगा। दरअसल इस बार सुरक्षा की दृष्टि से झूला इत्यादि की व्यवस्था मेला परिसर में पीछे की ओर रखी गई है गौरतलब है कि शिव पार्वती मंदिर मुख्य राजमार्ग पर ही स्थित है और यहां दशकों से लग रहे इस ऐतिहासिक एवं भव्य मेले में श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में शामिल होते हैं यातायात बाधित न हो एवं कोई किसी दुर्घटना का शिकार ना हो इस बात को दृष्टिगत रखते हुए सड़क किनारे बैरिकेट्स इत्यादि की व्यवस्था सहित सुरक्षा की दृष्टि से गत वर्ष की भांति मेला ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से प्रतिपादित किया गया है श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर एवं मेला परिसर में बिजली पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था विशेष रूप से बनाने के निर्देश नगर परिषद को एसडीएम द्वारा दिए गए हैं।

           “गत वर्ष बढ़ाई गई थी मेला अवधि”

लगभग तीन दिनों तक लगने वाले महाशिवरात्रि मेले की अवधि गत वर्ष श्रद्धालुओं की विशेष मांग पर दो दिन के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा बढ़ाई गई थी। इस बार भी यदि मौसम ठीक-ठाक रहा तो निश्चित रूप से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी और मेला अवधि बढ़ने की संभावना रहेगी। यहां पर झूला संचालकों द्वारा झूले इत्यादि लगाने का काम शुरू हो चुका है दरअसल झूले को सही तरीके से कसने एवं उसे तैयार करने में तीन से चार दिनों तक का समय लग जाता है।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *