|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर विधायक की बैठकों के सिलसिले जारी

सोहागपुर l आज शुक्रवार को सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने प्रशासकीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता पटेल उपाध्यक्ष  आकाश रघुवंशी जनपद उपाध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंशी एवं सभी प्रमुख अधिकारियों ने आदि ने शिरकत की
प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से शुरू होने वाले  भारतीय जनता पार्टी एवं मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के संबंध में विकासखंड सोहागपुर के प्रमुख पंचायत के अधिकारियों एवं भा जा पा नेताओं की बैठक ली

सोहागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के सिलसिले में प्रशासकीय अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेते विधायक विजयपाल सिंह

जिसमे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अखिल राठौर, नायब तहसीलदार  एके श्रीवास्तव, जनपद सीईओ राम सोनी,  नगर पालिका अध्यक्ष  लता पटेल, उपाध्यक्ष  आकाश रघुवंशी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दीपकरानवे  तथा उपयंत्री रामगोपाल चौबे सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित परसाई  संजय परसाई आदि उपस्थित थे ।
बैठक में विधायक  ने बताया कि 17 सितंबर से से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जाएगा जिसके चलते शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को मिले इसके प्रयास   ग्राम पंचायत स्तर से लेकर शहरी क्षेत्र के वार्ड स्तर तक किए जाएंगे
उन्होंने संबल योजना आयुष्मान योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना पात्रता पर्ची वितरण आदि योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति का आग्रह सभी उपस्थित जनों से किया
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस के अवसर पर 17 से शुरू होने वाले सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के संबंध में भी जानकारी दी
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण पालीवाल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, नन्नू विजय छाबड़िया भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिनव पालीवाल मंडल अध्यक्ष नीरज यादव एसडीएम अखिल राठौर तहसीलदार अलका एक्का  और आदि उपस्थित थे
गुरुवार की बैठक में  7 सचिव और 6 पटवारी अनुपस्थित थे जिन को नोटिस देने के लिए विभाग प्रमुखों को विधायक ने निर्देश दिए ।
उल्लेखनीय है कि विधायक श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के सिलसिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए प्रतिदिन अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और उन्हें दिशा निर्देश दे रहे हैं

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *