जश्ने गरीब नवाज़ पर हुआ कव्वाली का आयोजन
जश्ने गरीब नवाज पर इस्लामी इंतजामिया कमेटी ने किया आयोजन
सोहागपुर। प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 812वे उर्स के मौके पर नगर की इस्लामी इंतजामियां कमेटी द्वारा जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया। इस दौरान स्थानीय रानी लक्ष्मी बाई मंच, पुराने थाने के पीछे कव्वाली का आयोजन भी किया गया, जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल हाजी सैयद मुकर्रम अली वारसी ने शिरकत की। कव्वाली के आयोजन में बशीर खान मैनेजर, कय्यूम बाबा, हनीफ खान अधिवक्ता, जमील खान पार्षद, वसीम खान, जावेद खान, बंटी भाई, अफरोज खान, शमीम खान, हैदर खान, आदाब खान, अरबाज खान, सोहिल, आमीन, साहिल, ताहिर, फिरोज, साहिब सहित सैंकड़ों की संख्या में कव्वाली प्रेमी उपस्थित रहे।
21वां जश्ने गरीब नवाज मनाया
आयोजन कमेटी अध्यक्ष शमीम खान व आयोजक शाहरूख बाबा द्वारा बताया गया कि कमेटी द्वारा 21वां जश्ने गरीब नवाज मनाया गया है, जिसमे शनिवार शाम रानी लक्ष्मी बाई मंच पर चादर शरीफ रखी गई, जिसके बाद रविवार को चादर शरीफ को नगर का गस्त करवाकर अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पेश की जाएगी।
अजमेर के लिए रवाना होगा 250 लोगो का जत्था
अंजुमन अहले इस्लाम कमेटी के उपाध्यक्ष आदाब खान द्वारा बताया गया कि अजमेर स्थित ख़्वाजा साहब के 812वे उर्स में शामिल होने 18-19 जनवरी को सोहागपुर से लगभग 250 लोगो का जत्था किलापुरा वार्ड, अंबेडकर वार्ड, गांधीवार्ड व किदवई कॉलोनी सुभाष वार्ड से चादर शरीफ लेकर रवाना होगा। जहां 9वाँ कुल शरीफ पर दरगाह में चादर पेश कर देश व नगर में अमन चैन व तरक्की की सामूहिक दुआ मांगी जाएगी।