असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है विजयदशमी “विधायक विजयपाल सिंह बुराइयों के 51 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन देखने हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु
सोहागपुर ।
विजयदशमी पर्व के अवसर पर पलकमती घाट पर 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के अतिरिक्त आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए लोग शामिल हुए।
राम का तीर रावण की नाभि में लगते ही उसका अंत हुआ और जोरदार आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला जलने लगा।
राम की भूमिका अनंत तिवारी ने निभाई रोहित पुरोहित, लक्ष्मण की भूमिका का निर्वहन कर रहे थे ऋतिक दीवान, भरत बने तो अनमोल खंडेलवाल, ने शत्रुघ्न रोल अदा किया अनंत पटवा, ने सीता की भूमिका का निर्वाह किया और राम नाट्य समिति के अध्यक्ष अनिल जैन, ने रावण की भूमिका निभाई उपाध्यक्ष हरि सराठे ने शूर्पणखा और बाली के अलावा मारीच आदि का रोल भी निभाया
सचिव अखिलेश मालवीय ने हनुमान जी की भूमिका का निर्वाह किया ।
इस अवसर पर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि विजयदशमी पर्व बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत का सबक सिखाता है ।
उल्लेखनीय की यहां रामलीला का इतिहास 103 साल पुराना है पिछले 45 सालों से मधुर मिलन दशहरा समिति द्वारा यह पर्व आयोजित किया जाता है ।
समूचे आयोजन एसडीओपी संजू चौहान टी आई कंचन सिंह ठाकुर ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर व्यवस्था बनाई पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे भगवान राम के धनुष से निकले एक तीर से रावण का अंत हो गया और रावण का पुतला धू धू कर जलने लगा जोरदार आतिशबाजी के बीच आयोजन स्थल के चारों तरफ खड़े लोग जय जय श्री राम के नारे लगाने लगे। मिनटों में रावण का पुतला जलकर राख बन गया और बुराई पर सच्चाई की जीत हुई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह, प्रदेश भाजपा नेत्री राजो मालवीय नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, मधुर मिलन दशहरा महोत्सव समिति अध्यक्ष यशवंत जैवार, प्रथम अध्यक्ष चंद्रकांत चौरसिया सहित पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मालवीय अभिलाष सिंह चंदेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगल सिंह रघुवंशी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आलोक जायसवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी एवं जनप्रतिनिधिगण तथा प्रशासनिक अधिकारी, नागरिक मौजूद थे।
इस अवसर पर नगर में कई कार्यक्रम संपन्न हुए थाने के पीछे आयोजित आयोजित नृत्य के कार्यक्रम मैं भीड़ में किसी के द्वारा फेंका गया पत्थर तहसील के क्लर्क अनिल चौरसिया को लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां से होशंगाबाद रेफर कर दिया गया
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है अखाड़े का प्रदर्शन भी जन आकर्षण का सबब बना।