प्रथम पुण्यस्मरण पर बाबई में कल संगीतमय रुद्राभिषेक
कल 24 को ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की प्रथम पुण्यतिथि
बाबई में श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी ।
आदि शंकराचार्य नाट्य का मंचन भी होगा
****
सोहागपुर । ब्रह्मलीन शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती की प्रथम पुण्यतिथि पर कल 24 जुलाई को शाम 4 बजे से संगीत मय रुद्राभिषेक और आदि शंकराचार्य नाट्य मंचन आचार्य सोमेश परसाई के आचार्यत्व मे संपन्न होगा
यह जानकारी सोहागपुर के समाजसेवी हरगोविंदपुर पुरबिया ने देते हुए बताया कि उक्त आयोजन आगामी 24 जुलाई को मंगलदीप गार्डन बागरा रोड बाबई मैं आयोजित किया गया है ।