इटारसी के स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद गिरोटिया का निधन पुलिस और कांग्रेस सेवादल ने दिया गार्ड आफ ऑनर
इटारसी । गत दिवस स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद गिरोटियां
का 92 वे वर्ष में निधन हो गया उनके निधन पर पुलिस और कांग्रेस सेवा दल ने घर और विश्राम घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया इस अवसर पर इटारसी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस सेवा दल के यंग ब्रिगेड के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे
सेवादल की यंग ब्रिगेड ने प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी के नेतृत्व में अंतिम यात्रा में शिरकत की और वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
डॉ महेश गिरोटिया एवम साई विद्या मंदिर स्कूल न्यास कॉलोनी के संचालक आलोक गिरोटिया ने अपने पिताजी को मुखाग्नि दी ।
उल्लेखनीय है कि सेवादल की यंग ब्रिगेड का गठन और विस्तार होने के बाद पहला अवसर था जब किसी स्वतंत्रता सेनानी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सेवा दल की यंग ब्रिगेड के सदस्य अंतिम यात्रा में पूर्ण अनुशासन के साथ कतार बद्ध शामिल रहे ।
कांग्रेस जनों ने सेवादल के नवाचार को ना सिर्फ सराहा बल्कि आवश्यकता भी जतलाई ।
संगठनात्मक दृष्टि से कांग्रेस सेवा दल इटारसी में मजबूत स्थिति महसूस की गई ।