|

सोहागपुर के मातापुरा मे उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्म कमल खिला

“संजीवनी बूटी से कम नहीं ब्रह्मकमल” कवि दुष्यंत कुमार के पुत्र और पुत्रवधू ने दिया था भेंट इस साल 2 बार खिल चुका है तीसरी बार और खिलेगा ********

कल 2 सितंबर की रात फिर हमारे यहां ब्रह्म कमल खिला उत्तराखंड किस राज्य पुष्प को खिलते देखना शुभ भी माना जाता है इसकी विशेष खूबियों के चलते ही इसे उत्तराखंड का राज्य पुष्प घोषित किया गया है वैज्ञानिकों ने भी इस फूल के कई औषधीय लाभ बताए हैं यह छोटी से लेकर बड़ी जानलेवा बीमारियों के इलाज में भी सहायक है । कल 2 सितंबर की रात 7:30 बजे से कली खुलना शुरू हुई रात 10:00 बजे तक के खिल चुका था रात 2:00 बजे के बाद फिर इसका मुरझाना चालू हो गया । बहरहाल इसका वानस्पतिक वैज्ञानिक नाम (सासेरिया ओवोवेलटा) है । उत्तराखंड राज्य के कुछ हिस्से में इसकी खेती होती है और बहुत समय के लिए दिखता भी है । उत्तराखंड में पिंडारी से लेकर त्रिफला रूपकुंड हेमकुंड ब्रजगंगा फूलों की घाटी केदारनाथ में भी इस फूल को देख सकते हैं । यह फूल हिमालय में 3 से 5000 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है इस फूल को लेकर कई शोध भी हुए हैं यह कई असाध्य रोग और बीमारियों का इलाज करने में सक्षम और कारगर है इस फूल को हिमालयन फूलों के राजा के रूप में भी जाना जाता है । ब्रह्म कमल का अर्थ ही ब्रह्मा का कमल है ऐसा माना जाता है कि केवल भाग्यशाली लोग ही इस फूल को खिलते देख पाते हैं जो ऐसा देख लेता है उसे सुख और संपत्ति की प्राप्ति होती है फूल को खिलने में 2 घंटों का समय लगता है फुल मानसून के मध्य के महीनों के दौरान खिलता है । माना जाता है कि यह फूल मां नंदा का पसंदीदा फूल है इसलिए इसे नंदा अष्टमी में तोड़ा जाता है । ब्रह्म कमल के खांसी और सर्दी के इलाज से लेकर यौन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने तक कई अद्भुत औषधीय लाभ हैं एक अध्ययन के अनुसार ब्रह्म कमल दिखने में भले ही खूबसूरत और आकर्षक हो लेकिन इसकी गंध बहुत से तेज और कड़वी होती है अपने इसी गुण के कारण यह फूल एक एक्सीलेंट लिवर टॉनिक है यह लीवर पर फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभावों को कम करने में मदद करता है ब्रह्म कमल से तैयार सूप लीवर की सूजन का इलाज करने और शरीर में रक्त की मात्रा बढ़ाने में मदद कर सकता है यह फूल योन स्वास्थ्य को मेंटेन करने में भी मददगार है । एक शोध के मुताबिक ब्रह्मकमल बैक्टीरिया के 4 और फंगस के तीन स्ट्रेन के खिलाफ रोगाणु रोधी गुण रखता है ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *