धनतेरस की रात अस्पताल और पटाखा बाजार का किया एसडीएम एस डी ओ पी ने औचक निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
सोहागपुर। आज रात्री लगभग 8 बजे अनुविभागीय अधिकारी असवन चिरामन ने शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का ओचक निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी संदीप किरकेट्टा एवं सुश्री वर्मा अन्य सहायक चिकित्सक एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ उपस्थित मिला निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने प्रसूति प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया एवं जच्चा बच्चा से उनका हाल-चाल पूछा उन्हें प्रदान किए जाने वाले पोषक आहार के बारे में जानकारी ली।
तथा निर्देश दिए कि सभी को समय पर पोषक आहार प्रदान किया जाए और समूचे परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए
एसडीएम को जनरल वार्ड में तीन सामान्य मरीज के साथ-साथ एक बच्चा फ़ूड प्वाइजन से पीड़ित मिला । एस डी ओ पी के साथ किया पटाखा बाजार का निरीक्षण
आज रात्रि में ही अनुविभागीय अधिकारी असवन चिरामन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजू चौहान ने संयुक्त रूप से सोहागपुर में मंडी प्रांगण स्थित फटाका विक्रय स्थल का निरीक्षण किया गया व मौके पर अग्निशमन स्टाफ एवं एम्बुलेंस की त्वरित क्षमताओं का मॉक ड्रिल कराया एतिहातन सभी दुकानदारों को भी सुरक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिए ।