आचार्य विद्यासागर जी कोसोहागपुर में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।
*******
सोहागपुर । आचार्य शिरोमणि विद्यासागर जी के डोंगरगढ़ में अखंड समाधि लेने के पश्चात गत दिवस सोहागपुर में समूचे जैन समाज द्वारा चैत्यालय में एकत्र होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए
उनकी आत्मा को जन्म मरण से मुक्ति प्राप्त हो,इस निमित्त जैन समाज सोहागपुर द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर स्थानीय तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय में भक्तांबर जी एवं शांति पाठ का आयोजन सकल समाज की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह जानकारी देते हुए जैन समाज के अध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि इस अवसर पर
,प्रतिष्ठाचार्य पं नीलेश जी सर्व श्री बनारसी दास गिल्ला, योगेन्द्र जैन,अजय जैन,संजय जैन,सुरेंद्र जैन,दीपक जैन,अनिल जैन,कमलेश जैन,प्रदीप जैन,राजेश जैन,सोनेश जैन,विवेक जैन,विपिन गिल्ला,शैलू जैन ,अखिल जैन,नीलेश जैन,इत्यादि तथा बड़ी संख्या में समाज की युवक युवतियों तथा महिलाओं सहित समाजिक बंधु उपस्थित रहे ।