मढ़ई में बदाम आम और पीपल रोपे मुख्यमंत्री और वनमंत्री ने
मढई में मुख्यमंत्री ने बदाम आम और पीपल लगाया
हाथी कैंप में हाथियों को गन्ने खिलाए वन मंत्री रहे साथ
सोहागपुर । सोमवार को दोपहर पश्चात जंगल के रास्ते चूरना से मढई पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सामान्य वन प्राणियों के दीदार हुए सोमवार की रात्रि एक निजी रिसोर्ट में सपरिवार गुजारने के पश्चात मंगल को सुबह मुख्यमंत्री जी ने वन मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह और स्टॉफ के साथ मढई रेस्ट हाउस परिसर में बादाम आम और पीपल के पौधे रोपे हाथी कैंप पहुंचकर हाथियों को गन्ने खिलाए और विस्तार पूर्वक उनकी जानकारी ली ।
मुख्यमंत्री के आगमन पर तथा पौधरोपण के दौरान यहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति उपसंचालक संदीप फैलोज सहायक संचालक संदेश माहेश्वरी बफर और कोर क्षेत्र के रेंजरों सहित समूचा स्टाफ मौजूद था ।
मुख्यमंत्री ने पौधरोपण के पश्चात समूचे स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई