| | |

कल आ सकते हैं मुख्यमंत्री बोरी और चूरना मढ़ई भी अलर्ट पर

कल 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री आ सकते हैं सपरिवार बोरी और चूरना   “मढई “भी अलर्ट पर अधिकारी भी जुटे तैयारियों में

सोहागपुर । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी और चूरना इलाके में आज मुख्यमंत्री का सपरिवार आगमन हो सकता है । यह उनका निजी और पारिवारिक द्वारा बताया जा रहा है
इस सिलसिले में में मढई भी अलर्ट पर है यहां पर भी अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं
यद्यपि किसी भी अधिकृत अधिकारी ने मुख्यमंत्री के यहां आगमन की पुष्टि नहीं की है किंतु अतिरिक्त सक्रियता और सतर्कता और तैयारियों के चलते  वीआईपी मूवमेंट का अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है ।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिंतन मनन के लिए मढई को काफी पसंद करते हैं और साल-छह  महीने में एक आध बार उनका आगमन एक-दो दिन के लिए सपरिवार यहां हो जाता है ।

फिलहाल मढई के कोर और बफर क्षेत्र में बाघों की  साइटिंग आमतौर पर हो रही है हाल ही में स्थानीय पर्यटक प्रशांत जायसवाल के कैमरे में साइटिंग के दौरान कला बाजियां खाती और शिकार के बाद हरी-भरी घास का लुफ्त उठाती बाघिन कैद चुकी है ।
सूत्रों के मुताबिक उसने एक गाय और एक बायसन का भी शिकार किया है जिससे वह प्रफुल्लित नजर आ रही है ।
बहरहाल मध्य प्रदेश के पुनः टाइगर स्टेट घोषित होने के साथ देश की दूसरे सबसे बड़े टाइगर रिजर्व का ओहदा  पाने के बाद सतपुरा टाइगर रिजर्व पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निजी तौर पर आगमन हो रहा है । मढई में यहां के एसडीओ संदेश माहेश्वरी अपने स्टाफ के साथ मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में व्यस्त हैं तो सतपुड़ा  टाइगर रिजर्व के संचालक एल कृष्णमूर्ति उपसंचालक संदीप फैलोज के साथ मढ़ई, चूरना, बोरी आदि सभी संभावित स्थानों पर निगाह रखे हुए ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *