| |

आर्टिलरी नासिक और रायपुर के मध्य होगा फाइनल मुकाबला कल रविवार को 2 बजे से


सोहागपुर। स्थानीय जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय मैदान में खेली जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के आज दो सेमी फ़ाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें पहले मैच में नासिक, अमरावती के बीच खेला गया जिसमें नासिक ने अमरावती को 2/1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में रायपुर छत्तीसगढ़ ने टीकमगढ़ को 2/1से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान स्व सतीष चौरसिया की स्मृति में उनकी मित्र मंडली द्वारा दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया
समिति अध्यक्ष जय राम रघुवंशी, शंकर मालवीय, कार्यकारी अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, सचिव अश्विनी सरोज ने बताया कि कल दोपहर 2बजे प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नासिक और रायपुर के बीच खेला जाएगा
सेमी फ़ाइनल मुकाबले के दौरान अतिथि के रूप विकल्प डेरिया, विजय छाबरिया, हरगोविंद पूर्विया, सोहागपुर टीम के पूर्व गोलकीपर फरांसिस पीटर, सेंट पेट्रिक्स स्कूल के प्राचार्य जयराम रघुवंशी आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान समिति संरक्षक हमीर सिंह चंदेल, अभिलाष सिंह चंदेल, शेरखान, अख्तर खान, सौरभ तिवारी, मीडिया प्रभारी मनोज गोला नी, पवन सिंह चौहान, अभिनव पालीवाल, अंकुश जायसवाल, उपस्थित रहे। मैचों का आखों देखा हाल पवन सिंह चौहान, आनंद परासर ने सुनाया। टेक्निकल में आर आर जे सरोज, ब्रायन लाल, मोहम्मद बिलाल, जय सिंह भदौरिया ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई
निर्णायक की भूमिका रवि हरदुआ, सौरभ राजपूत, प्रवीण पसेरिया रहे। प्रतियोगिता के जज के रूप मे नीरज राय ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। समिति सचिव अश्विनी सरोज ने बताया कि फाइनल मैच के दौरान अतिथि के रूप में विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, नपा अध्यक्ष लता यशवंत पटेल आदि उपस्थित रहेंगे।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *