देव ऋषि नारद मुनी की जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर में पत्रकार हुए सम्मानित
महर्षि नारद जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर में पत्रकार सम्मान समारोह में बोले महंत हरिकिशनदास जनहित की पत्रकारिता सराही जाती है
सोहागपुर।
श्री ब्रह्मा के मानस पुत्र महर्षि नारद की जयंती पर शुक्रवार शाम सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अतिथियों के हाथों सोहागपुर क्षेत्र के समस्त कलमकारों का सम्मान कराया गया।
विद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार दुबे ने बताया कि नारद जयंती आयोजन में कलमकारों में से हीरालाल गोलानी, राजेश शुक्ला, अरविंद चौरसिया, सतीश चौरसिया, पवन चौहान, संदीप चतुर्वेदी, रूपेश मेहरा , आदि ने संबोधित किया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बावड़ी वाला मंदिर के महंत हरिकिशन दास ने आशीर्वाद स्वरूप उद्बोधन दिया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में सोहागपुर की पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि सोहागपुर के पत्रकारों ने विषय उठाए हैं और उन्हें अंतिम स्वरूप भी दिया । उन्होंने महर्षि नारद का उदाहरण देते हुए कहा कि नारद जी ने समाज हित में उन्होंने सेवा भावी पत्रकारिता की है और इसी के कारण उनकी सराहना हो रही है ।
विद्यालय संचालन समिति अध्यक्ष कन्नूलाल अग्रवाल ने महर्षि नारद के विविध प्रसंगों पर उद्बोधन दिया। आयोजन के अंत में कलमकारों का सम्मान किया गया। इस दौरान महंत हरिकिशन दास, शिक्षा समिति अध्यक्ष कन्नूलाल अग्रवाल, व्यवस्थापक कृष्णा पालीवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक जैन, संजय दुबे व पत्रकार हीरालाल गोलानी मंचासीन अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जीवन दुबे ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य-दीदी उपस्थित थे।
इन पत्रकारों का सम्मान हुआ
हीरालाल गोलानी, राजेश शुक्ला अमित बिल्लौरे, सतीश चौरसिया पवन चौहान ,अरविंद चौरसिया , , सतीश चौरसिया , संदीप चतुर्वेदी , रीतेश साहू , रूपेश मेहरा , देवेंद्र कुशवाहा , कपिल मालवीय , श्वेतल दुबे , प्रदीप देवलिया इत्यादि पत्रकारों का सम्मान हुआ ।