तेज रफ्तार डंपरों पर लगे रोक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा
लापरवाही से चलने वाले डंपरों की आवाजाही पर लगे रोक
सोहागपुर
पिछले दिनों डंपर की दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी।
उसके बाद स्टेट हाईवे पर लापरवाही पूर्वक दौड़ने वाले डंपर की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग नागरिकों द्वारा उठने लगी थी। सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर को ज्ञापन सौंपकर एनटीपीसी से राखड भर कर ला रहे डंपरों की रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है। एनटीपीसी गाडरवारा से आने जाने वाले बड़े ट्रालों को नगरीय क्षेत्र से गुजरने पर रोक लगाने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय के साथ ही दौलतराम पटेल ,आलोक जैसवाल ,गजेंद्र चौधरी, बी के शर्मा, ऋषभ दीक्षित,यशवंत जवार,राजेश चौधरी,नीरज चौधरी,प्रांजल तिवारी,राजा भैया पटेल,इरफान खान,अर्पित तिवारी,आज़ाद पटेल,सचिन श्रोती,प्रखर शर्मा,अंकित पटेल,शुभम मालविय, कार्तिक शर्मा,अल्ताफ खान,मनीष जैन,धर्मेश ठाकुर,प्रशांत मालवीय,इल्यास खान,राधेश्याम पटेल,प्रकाश मालवीय आदि शामिल हैं। मांग पूरी नहीं होने पर कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है।