पत्रकारिता और पत्रकारों को दी ऊंचाइयां स्वर्गीय प्रशांत दुबे ने एस.पी ,कलेक्टर ने की अंतिम यात्रा में शिरकत किए श्रद्धा सुमन अर्पित
उत्कृष्ट पत्रकारिता की मिसाल बने स्वर्गीय प्रशांत दुबे
कलेक्टर एसपी ने अधिकारियों सहित अंतिम यात्रा में शिरकत की घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया
शिक्षक और जनप्रतिनिधियों ने दी शोभापुर में श्रद्धांजलि
********
सोहागपुर । समीपवर्ती ग्राम पंचायत शोभापुर में गत दिवस होशंगाबाद के पत्रकार स्वर्गीय प्रशांत दुबे को शिक्षक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने एकत्र होकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री दुबे ने पत्रकारिता को ऊंचाइयां दी और अपने कृतित्व से पत्रकारों को सम्मान दिलाया ।
यह उनका कृतित्व ही था कि उनकी अंतिम यात्रा में होशंगाबाद से पिपरिया आकर जिला कलेक्टर नीरज सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरु करण सिंह ने जिला जनसंपर्क अधिकारी रोमित उइके तथा अन्य अधिकारियों सहित अंतिम यात्रा में शिरकत की
और स्वर्गीय श्री दुबे के निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा परिजनों को ढांढस बंधाया
वरिष्ठ युवा पत्रकार प्रशांत दुबे के असमायिक निधन के उपरांत शोभापुर के सभा ग्रह में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई । शोक सभा में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों , जन प्रतिनिधियों , शिक्षको ने प्रशांत दुबे की प्रतिभा का लोहा मानते हुए बोले कि प्रशांत दुबे की शव यात्रा में जिला प्रशासन के मुखिया नीरज सिंह , एस पी गुरु करण सिंह , सहित तमाम आला अधिकारियों इत्यादि की उपस्थिति ने तय कर दिया कि प्रशांत दुबे का नाम उनसे बहुत बड़ा साबित हुआ । श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्री चरणों में स्थान देने की परमात्मा से कामना करते हुए सभागार में उपस्थित लोग भावुक हो गए । श्रद्धांजलि देने सोहागपुर से वरिष्ठ पत्रकार
प्रशांत से बड़ा प्रशांत का नाम
हीरा गोलानी , पवन चौहान , मुकेश अवस्थी , रूपेश मेहरा , शोभापुर सरपंच प्रतिनिधि शैलेंद्र शाह , सुरेश पटेल , उमेश ठाकुर , नितिन परसाई , मनीष जैन , शरद दुबे , चंद्र कांत पालीवाल , संजू साहू , इकबाल खान , कमलेश आचार्य , आशीष आचार्य , नीतेश मिश्रा , बंटी सिलावट , दिनेश पुरबिया , संदीप चतुर्वेदी इत्यादि उपस्थित रहे ।
श्रीदुबे अपने पीछे पत्नी सहित 6 और 8 साल की दो बच्चियां छोड गए हैं उनके दो भाई भी हैं जिनमें से एक संजीव दुबे सोहागपुर विकासखंड के शिक्षा अधिकारी हैं।