| | | |

हज यात्रा से वापसी पर हाजियों का  सोहागपुर में दिली इस्तकबाल           

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मालवीय लक्ष्मी नारायण सोनी साथियों सहित हज यात्रियों का स्वागत करते हुए

सोहागपुर । कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद  अजीज पहलवान,  मजीद खान निवासी  एवं  लतीफ खान  सपत्निक 45 दिवसीय हज यात्रा संपन्न करके मक्का मदीना से देश वापस आ गए हैं,


हज यात्रा से वापसी पर इनका गृह नगर एवं एवं वार्ड में भव्य स्वागत किया गया।


इस दौरान सर्वश्री लक्ष्मी नारायण सोनी संतोष मालवीय आलोक जायसवाल, गजेंद्र चौधरी, पार्षद जमील खान पार्षद प्रतिनिधि वसीम खान, हाजी शमीम  हाजी नईम गुड्डू भाई, हाजी अब्दुल रशीद, बशीर मैनेजर, हाजी शहीद, इदरीश भाई , नीरज चौधरी, खालिक पहलवान। सहित शुभचिंतक, वार्ड वासी एवं रिश्तेेदार भारी संख्या में उपस्थित थे।

भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष अनिल गहरइया साथियों सहित हज यात्रियों का स्वागत करते हुए
साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *