| |

धांसई के पास शिकार किए गए टाइगर का कटा सिर बरामद एस.टी.आर को उम्मीद आरोपी भी शीघ्र गिरफ्त में होंगे

25 जून को शिकार किए गए टाइगर का कटा सिर 6 जुलाई को बरामद एच.टी.आर को मिली बड़ी सफलता

                       *********

सोहागपुर । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अंतर्गत चूरना परिक्षेत्र के डबरा बीट मे दिनांक 25 जून 2023 बाघ शिकार प्रकरण की जांच में जुटी एस.टी.आर और एस.टी.एफ टीम को बड़ी सफलता मिली है ।
यह जानकारी एक प्रेस नोट के माध्यम से देते हुए सतपुरा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बताया कि

घटना दिनांक से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं  एसटीएफ जांच दल द्वारा निरंतर वन  परीक्षेत्रों एवं ग्रामो में गश्ती एवं पुलिस जांच की जा रही धी एवं पूछताछ की जा रही थी
इस प्रकरण में स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है ।

बताया गया कि कल दिनांक 6जुलाई 23 को धांसई के नाकेदार नारायण प्रसाद लोधी एवं सुरक्षा श्रमिक नाके से गस्ती के लिए धांसई  भीमकुंड रोड पर रवाना हुए रास्ते में नाके से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गुड्डी नाले पर बने रपटे के ऊपर मांस का बड़ा टुकड़ा दिखाई दिया जिसे दो कुत्ते पकड़कर खा रहे थे
बीट गार्ड के द्वारा कुत्तों को भगाकर मांस के टुकड़े को देखा गया तो वह टाइगर का कटा हुआ सिर था जिस की खाल सड चुकी थी सिर की हड्डी पर मांस लगा हुआ था एवं केनाइन पास में पड़े पाए गए 
यह स्थान बफर रेंज के कक्ष क्रमांक 436 एवं  राजस्व की सीमा पर पड़ता है
कटे हुए सिर को चारों और पत्थर लगाकर सुरक्षित किया गया एवं इसकी सूचना वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी गई
सूचना मिलने पर उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व संदीप फैलोज नर्मदा पुरम एवं अधीक्षक बोरी अभ्यारण इटारसी तथा  परीक्षेत्र अधिकारी तवा बफर ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया
टाइगर के पाए गए कटे सिर और अन्य अवयवों को जप्त किया
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं रातापानी के डाग स्क्वाड को बुलाकर संदिग्ध स्थलों की जांच कराई गई
डॉग स्क्वाड के द्वारा धांसई गांव के कुछ स्थलो को चिन्हित किया गया जिसकी विवेचना की जा रही है ।
वन्य प्राणी चिकित्सक रातापानी को बुलाकर मृत टाइगर के सिर का परीक्षण करवाया गया   एवं माप लिया गया बाल, मांस  आदि अन्य के सैंपल लेकर सील किया गया कटे हुए सिर आदि अन्य सैंपलों वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ सेंट्रल जबलपुर को अग्रिम परीक्षण हेतु प्रेषित किया गया ।
यह जानकारी देते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि प्रकरण की आगे विवेचना जारी है शीघ्र ही मामले के आरोपी गिरफ्त में होंगे ।

संदिग्ध स्थानों को तलाशता डॉग स्क्वाड
साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *