माता पुरा शाला का 150 वां स्थापना दिवस मनाया गया कवि पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ने भी ली यहां शिक्षा
मातापुरा प्राथमिक शाला का 150वां स्थापना दिवस नागरिकों द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन से शाला के उद्धार की अपेक्षा ।
********
सोहागपुर । 13 अप्रैल 18 सितंबर को सुहागपुर की सर्वाधिक प्राचीन मातापुर साला का 150 वां स्थापना दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ नागरिकों द्वारा मनाया गया । इस आयोजन की पहल माता पुरा वार्ड के पार्षद भास्कर माझी द्वारा की गई जिसे सभी ने सराहा ।
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष से अधिवक्ता अभिलाष सिंह चंदेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा- आज इस विद्यालय की हालत देखकर बड़ा दुख होता है विद्यालय प्रांगण को बकरी खाना बना रखा है
विद्यालय की बाउंड्री वाल जर्जर अवस्था में है तथा बाउंड्री वॉल की एक दीवार पर लोहे की जाली लगी है जिस की कुछ राडे टूट जाने से बकरिया वहां से विद्यालय में प्रवेश करती है ।
उन्होंने इसकी मरम्मत के लिए नगर पंचायत परिषद से हर आवश्यक कदम उठाने की अपेक्षा व्यक्त की
उल्लेखनीय है कि वार्ड पार्षद भास्कर माझी ने लगभग 6 माह पूर्व लिखित आवेदन दिया एवं उसके उपरांत मौखिक रूप से 10 -15 बार निवेदन भी किया परंतु आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
साहित्य परिषद के अध्यक्ष अमित बिल्लोरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि -150 वी जयंती मनाने के उपरांत यह सिलसिला प्रतिवर्ष चलते रहना चाहिए
इस शाला के छात्र रहे समाजसेवी कन्नू लाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में इस गौरवमई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का है आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस शाला से पढ़कर निकली छात्रों ने देश प्रदेश में नाम कमाया शासन प्रशासन विधि जैसे क्षेत्रों में जाकर नगर और शाला का गौरव
मोहम्मद शमीम पत्रकार द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर इसी विद्यालय में शिक्षक बनकर अन्य छात्रों को शिक्षा दी।
जैन समाज के प्रतिष्ठाचार्य नीलेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस नगर की ऐतिहासिक धरोहर का जीर्णोद्धार हो एवं विद्यालय में सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था जिम्मेदार विभागो द्वारा कराई जाएं।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मी नारायण सोनी जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी भविष्य में आपने नगर का गौरव बनाएं रखने के लिए अपनी गरिमा को पहचाने एवं नगर हित में अपने कर्तव्य का पालन करें
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगी बने पार्षद भास्कर माझी, कार्तिक शर्मा, संजय दीक्षित का समाजसेवी कृष्णा पालीवाल द्वारा मंच से सम्मान किया गया। ।
कवि भवानी प्रसाद मिश्र ने भी यहां शिक्षा ग्रहण की
“इस शाला में पढे बच्चे बड़े-बड़े पदो तक पहुंचे “
*******
इस शाला में देश के विख्यात कवि पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ने भी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की है उनके पिता यहां शिक्षक थे ।
इसके अलावा स्थानीय स्तर पर कई पीढ़ियों ने यहां शिक्षा ग्रहण की जिनमें से कईयों ने देश और प्रदेश में शासन और व्यवस्था का जिम्मा भी संभाला मध्य प्रदेश के प्रथम पुलिस महानिदेशक भगवती प्रसाद दुबे जो भी भी इसी शाला में पड़े हैं ग्वालियर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर कृष्ण कांत तिवारी (कल्ला भैया) ने भी यही प्राथमिक शिक्षा पाई
राज्य प्रशासनिक सेवा में पहुंचकर गोकर्ण नाथ तिवारी सुखदेव प्रसाद दुबे आदि ने अपनी सेवाएं प्रशासन को दी ।