| | |

पालीवाल ब्राह्मण समाज का सामाजिक सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न ।


कुरीतियों के खिलाफ के खिलाफ समाज काम करे कुरीतियां उत्थान और उन्नति में बाधक “डा . शर्मा”        ,

सोहागपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज की सोहागपुर व शोभापुर इकाई ने बुधवार को स्थानीय देनवा गार्डन में सामाजिक मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किया

इस दौरान समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया
कार्यक्रम  के अतिथियों में नर्मदा पुरम विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा सहित संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विमला पालीवाल जिला अध्यक्ष पिंकी पालीवाल  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित भवानी शंकर शर्मा पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा वरिष्ठ नागरिक शंकर लाल पालीवाल उपस्थित थे ।
अपने उद्बोधन में  विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने
कुरीतियों के खिलाफ समाज से काम करने की अपील की  उन्होंने कहा की कुरीतियों में उलझ कर समाज उन्नति नहीं कर पाता श्री शर्मा ने समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया
इस दौरान समाज के राष्ट्रीय उत्थान में योगदान एवं सामाजिक उत्थान की योजनाओं पर चर्चा की गई मंचासीन अतिथियों ने प्रतिभाओं को बधाई देते हुए संगठित होकर   कार्य करने के लिए उत्प्रेरित किया
इस दौरान समाज के जनप्रतिनिधियों और प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया ।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पंडित भवानी शंकर शर्मा ने भी अपना उत्प्रेरक उद्बोधन दिया
  कार्यक्रम में हर्ष कुमार पालीवाल कृष्ण कुमार पालीवाल अरुण शंकर पालीवाल शर्मा ,कैलाश पालीवाल, डॉक्टर कमल पालीवाल, भवानी शंकर पालीवाल, कौशल किशोर पालीवाल हरि शंकर पालीवाल रमेश पालीवाल पुरुषोत्तम पालीवाल ओमप्रकाश पालीवाल अशोक पालीवाल वसंत पालीवाल जगमोहन पालीवाल अभिनव पालीवाल आयुष पालीवाल, व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, बसंत पालीवाल पार्षद गौरव पालीवाल तथा महिला संगठन से पुष्पा पालीवाल श्रद्धा पालीवाल वर्षा पालीवाल मीना पालीवाल रजनी पालीवाल अर्पणा पालीवाल सविता पालीवाल और सोहागपुर शोभापुर पिपरिया नर्मदा पुरम  के सामाजिक   महिलाएं पुरुष एवं युवक युवती बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *