| |

आज की शाम और कल आकाश में दिखेगा शुक्र मंगल और चंद्रमा के मिलन का अद्भुत नजारा

दो सितारों , ग्रहों ,चंद्रमा का मिलन है आज (मंगलवार) की शाम –
चमकता शुक्र , लाल मंगल बनायेंगे जोड़ी हंसियाकार चांद के साथ – सारिका घारू
                                   *******

सोहागपुर।  आज 23 मई (मंगलवार) की शाम आकाश् में सूर्य के अस्‍त होने के बाद पश्चिम आकाश में अद्भुत खगोलीय नजारा दिखने जा रहा है जिसमें हंसियाकार चंद्रमा चमकते शुक्र और लाल ग्रह मंगल के बीच दिखता हुआ मिथुन तारामंडल के तारों के साथ मेलमुलाकात करते दिखेगा ।

नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के मुताबिक आज मंगलवार की शाम सूर्यास्‍त के बाद लालिमा समाप्‍त होने के साथ ही हंसियाकार चंद्रमा के साथ शुक्र(वीनस) अपनी चमक बिखेर रहा होगा तो उसके कुछ उपर मंगल (मार्स) लालिमा के साथ होगा । उसके पास ही मिथुन तारामंडल के जुड़वां तारे पोलुक्‍स एवं कैस्‍टर भी इस मिलन समारोह का हिस्‍सा बनेंगे । इसके साथ ही बिहाईव स्‍टार क्‍लस्‍टर भी इनके आसपास दिखेगा ।

सारिका ने विद्याविज्ञान कार्यक्रम में बताया कि मिलन करते इन खगोलीय पिंडों के बीच आपस की दूरी करोड़ों किमी होगी लेकिन इनका पृथ्‍वी से बनने वाला कोण इस प्रकार होगा कि वे मिलते से नजर आयेंगे । जुड़वां तारे कहे जाने वाले तारों में से पोलुक्‍स 33 प्रकाश वर्ष दूर है और विकसित लाल विशालकाय तारा है जो कि हमारे सूर्य से दोगुना विशाल है । जबकि केस्‍टर 51 प्रकाशवर्ष दूर नीला तारा है जो हमारे सूर्य से 2.7 गुना अधिक भारी है । रोमन पौराणिक कथाओं के अनुसार पोलक्‍स और केस्‍टर जुड़वां भाईयों का प्रतिनिधित्‍व करते हैं ।

सारिका ने बताया कि इस खगोलीय घटना में चंद्रमा लगभग 1000 तारों के समूह जिसे कि बिहाईव स्‍टार क्‍लस्‍टर कहते हैं के भी समीप दिखेगा । बुधवार (24 मई) शाम के आकाश में भी इस दृश्‍य को देखा जा सकेगा लेकिन तब चंद्रमा आगे बढ़कर मंगल के करीब पहुंच चुका होगा । इस तरह ग्रहों, तारों और उपग्रहों का मिलन समारोह का मनमोहन दृश्‍य दिखने जा रहा है । दोनो ही दिन इसे रात्रि 10 बजे के पहले देखा जा सकेगा
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों से कबूल विद्यालय सारिका की सक्रियता और नित्य अध्ययन और प्रयासों के कारण सोहागपुर बल्कि समूचे  प्रदेश के जनसामान्य को नित नए खगोलीय नजारे और जानकारियां मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही है जिस कारण शाम होते ही लोगों की नजरें अनंत आकाश में  ताक झांक करने लगती हैं और उन्हें दिखलाई पड़ते हैं अद्भुत खगोलीय दृश्य । सोहागपुर की बिटिया के इन प्रयासों से सोहागपुर गौरवान्वित भी है

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *