एनसीसी और ग्रीन इंडियन आर्मी ने पौधारोपण किया
ग्रीन इंडियन आर्मी ने सुरक्षा और देखभाल की व्यवस्था के साथ पौधरोपण करवायासोहागपुर । ग्रीन इंडियन आर्मी की सोहागपुर इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस से पौधरोपण के सिलसिले जारी है ।
गत दिवस रेंजर कैलाश और एनसीसी अधिकारी महेश रघुवंशी की उपस्थिति में ग्रीन इंडियन आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा शाला परिसर में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर इनकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी भी संगठन द्वारा दी गई और बताया गया कि भविष्य में निरंतर पौधरोपण के यह सिलसिले चलते रहेंगे ।
रेंजर कैलाश उइके ने कहा कि पौधा लगाना ही काफी नहीं है महत्वपूर्ण उनकी सुरक्षा भी है ।
एनसीसी अधिकारी महेश रघुवंशी का कहना था कि पौधारोपण वही करें जहां उनकी देखभाल और सुरक्षा की व्यवस्था हो