विधायक सांसद ने किया प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत भूमि पूजन
आज ग्राम पंचायत बीकोर विकासखण्ड माखन नगर में प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत भूमि पूजन समारोह का अयोजन किया गया आरी से बुधनी रोड व्याहा बीकोर सतह उन्नयन कार्य जिसकी लंबाई 10.50 किलोमीटर जिसकी लागत 509.77लाख रुपए।
उक्त कार्यक्रम में माननीय उदय प्रताप सिंह जी सांसद नर्मदापुरम, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा दर्शन सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा माधव दास अग्रवाल एवं श्री पाल जी संभागीय प्रभारी, तथा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे