| | |

शिक्षा के क्षेत्र में परचम फहराने वाले नीलेश और प्रियांशी का आज ईशरपुर में होगा सम्मान ।

सोहागपुर की दो शैक्षिक प्रतिभाओं नीलेश और प्रियांशी का आज सम्मान होगा ईश्वरपुर के शंकर विवेकानंद आश्रम में ।

एक ने यूपीएससी क्रैक  किया तो दूसरे ने 12वीं में प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त कर नगर और जिले को  गौरवान्वित किया ।

                     +++++++++++

सोहागपुर । आज सोहागपुर की दो  शैक्षिक प्रतिभाओं नीलेश अहिरवार और प्रियांशी कसेरा का नर्मदा किनारे ईशरपुर के शंकर विवेकानंद आश्रम में उनकी बेमिसाल उपलब्धि को लेकर सम्मान होगा जो उन्होंने शिक्षा जगत में अपने परिश्रम से हासिल की है ।

उल्लेखनीय है कि ईश्वरपुर के नीलेश पिता रामदास अहिरवार ने यूपीएससी में 916 वीं  रैंक पाकर गांव जिला और प्रदेश को गौरवान्वित  किया । निलेश के पिता रामदास राजमिस्त्री हैं

वही सोहागपुर के आदर्श स्कूल की छात्रा प्रियांशी कसेरा ने 12वीं में कला संकाय में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में छठवां  स्थान प्राप्त कर शाला नगर और जिले का गौरव बढ़ाया है 

प्रियांशी के पिता शिक्षक जगदीश कसेरा ने बताया कि प्रियांशी बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही है ।

प्रियांशी का कहना है कि वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहेगी।                                                                    वही नीलेश ने  बताया कि वह भारत सरकार के राजस्व विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स बनने जा रहे हैं  उन्होंने बताया कि अब उन्हें प्रशिक्षण के लिए जाना है

  उल्लेखनीय  है कि नीलेश  माध्यमिक शिक्षा तवा  नगर के शासकीय माडल स्कूल  से ग्रहण की है तथा स्नातक महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट जिला सतना मध्य प्रदेश से किया है यहां उन्होंने बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है

उल्लेखनीय है कि आज ईशरपुर के शंकर विवेकानंद आश्रम में आदि शंकराचार्य और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *