पुलिस मुख्यालय एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सोहागपुर पुलिस की तूफानी कार्यवाही 6 घंटे में पकड़े 5 स्थाई और 22 वारंटी
सोहागपुर। सोहागपुर पुलिस ने शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात लगभग 6 घंटे की सघन गश्त के दौरान 5 स्थाई एवं 17 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्त में लेने मे सफलता अर्जित की है।
एसडीओपी संजू चौहान के अनुसार जो अपराध सोहागपुर पुलिस थाने में दर्ज हुए हैं उन्हीं मामलों के स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
वस्तुत: पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा एक विशेष अभियान के तहत स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी पकड़ने के निर्देश जिला मुख्यालय को दिए गए थे।
इसी संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देशन में सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर द्वारा इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
लगभग दो दर्जन आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस की तीन टीमों के लगभग 32 पुलिस कर्मियों ने सारी रात दबिशे देकर स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी पकड़ने में कामयाबी हासिल की
थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम में उप निरीक्षक मेघा उदेनिया, आकाशदीप पचाया, प्रवीण यादव, रामेश्वर वर्मा, मुकेश सोनी, सहायक उप निरीक्षक दीपक पाराशर, वरूण सिंह, सुनील भंवर, मकसूद खान, अशोक सातनकर, नरेशरघुवंशी, हरपाल चौहान, प्रधान आरक्षक मनोज, राजाराम, विनोद, प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, अरविंद चौबे, संजीव धुर्वे, प्रमोद पटेल आरक्षक अर्जुन, सुनील, रोहित, नरेन्द्र, गुरूप्रसाद, रामकृष्ण, दीपक पाराशर, राजेन्द्र, दुर्गा प्रसाद, रोहित, मनीष, अनिल, आर राहुल, महिला आरक्षक नेहा, सलोनी, स्वाति, आरक्षक संजय गिरी, अतुल, अंकित, अंकुश एवं दीपेश आदि शामिल रहे
सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में इन सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस मामले में सोहागपुर पुलिस की तीन टीमों की छह घंटे की कवायद ने अभियान को अंजाम तक पहुंचाया
थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के मुताबिक एसडीओपी श्री चौहान के मार्गदर्शन में उन्होंने 32 पुलिस कर्मियों को तीन टीमों के रूप में विभक्त किया
एक टीम का नेतृत्व शोभापुर चौकी प्रभारी मेघा उदैनिया, दूसरी टीम का नेतृत्व सेमरी हरचंद चौकी प्रभारी आकाशदीप पचाया एवं तीसरी टीम का नेतृत्व स्वयं ने किया ।
शनिवार को रात्रि 12 बजे से रविवार को सुबह 6 बजे के बीच चले इस सघन अभियान मे पुलिस की तीनों टीमों ने मिलकर पांच स्थाई एवं 17 गिरफ्तारी वारंटी पकड़ने में सफलता अर्जित की।
रविवार को पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। अवैध हथियार लेकर घूम रहा एक आरोपी भी गिरफ्तार
थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि धर पकड़ के दौरान मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के पास हाथ में धारदार छुरा लिये घूम रहे
आरोपी देवेन्द्र रघुवंशी पिता रमेश रघुवंशी निवासी रांझी जबलपुर हाल मुकाम कलमेशरा के कब्जे से एक अवैध धारदार छुरा जप्त किया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 349/24 धारा 25 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार से अपराध क्र. 169/24 के तहत इनामी आरोपी तुलसीराम वंशकार पिता मुत्रालाल वंशकार उम्र 25 साल निवासी ग्राम मालझिर थाना बाड़ी जिला रायसेन को मालझिर से गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी __
पुलिस की इस तूफानी कार्यवाही में सुरेन्द्र पिता गोपाल कहार उम्र 29 साल नि. रेंगाखेड़ा, बलदेव पिता मोहन भल्लायी उम्र 35 साल नि. सियारखेड़ा, चेन सिहं पिता भगत सिंह भल्लावी उम्र 52 साल नि. विनेका, राजेश पिता गुलाब सिंह अहिरवार उम्र 26 साल नि. ग्राम चीचली, गुलाब पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 55 साल नि. ग्राम चीचली, मुकेश पिता कैलाश कहार उम्र 37 साल नि. रामप्रसाद वार्ड, राकेश पिता मुन्नालाल वंशकार उम्र 27 साल नि. तारबाहर सोहागपुर, रामहजूर पिता रामस्वरूप गुर्जर उम्र 23 साल नि. ग्राम पांजरा सोहागपुर, मोहन पिता गुत्रू कहार उम्र 24 साल नि. ग्राम जमुनिया, सुरेन्द्र पिता गोपाल कहार उम्र 29 साल नि. रेंगाखेड़ा, मूलचंद पिता सुंदरलाल विश्वकर्मा उम्र 45 साल नि. सेमरी हरचंद, गोपाल पिता सीताराम पुर्विया उम्र 35 साल नि. भटगांव, गणेशराम पिता हरसू केवट उम्र 30 साल नि. ग्राम भटगांव, अमर सिंह पिता हरिसिंह अहिरवार उम्र 35 साल नि. ग्राम बरवानी टोला, नर्मदा पिता नंदराम रघुवंशी उम्र 38 साल नि. रानीपिपरिया, पोहप सिहं पिता बुद्धा अहिरवार उम्र 60 साल नि. नगतरा, परसराम रघुवंशी पिता रमेश रघुवंशी नि. नवलगांव गिरफ्तार किया गया साथ ही पांच स्थाई वारंट तामील किए गए जिनमें जग्गू सिहं पिता कीरत इवने उम्र 25 साल नि. डूंडादेह, राजकुमार पिता छोटेलाल पटेल उम्र 31 साल नि. धपाड़ा, सरवन पिता गणेशराम गुर्जर उम्र 40 साल नि. सतवासा, मोहनदास पिता किसनदास उर्फ मरिया उम्र 49 साल नि. ग्राम कासखेड़ा को विधि मुताबिक वारंट में गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई।