सीबीएसई की 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में सेंट पैट्रिक स्कूल ने परचम फहराया
कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय में ध्रुव पांडे प्रथम एवं कक्षा दसवीं में दिव्यता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोहागपुर।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम में स्थानीय सेंट पैट्रिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से शुभम जैन ने बताया की कक्षा दसवीं में छात्रा दिव्यता वर्मा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान, छात्र ओम पटेल ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान , छात्र आनंद सोनी ओर हर्षवर्धन सिंह पटेल ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं में विज्ञान संकाय से छात्रा शिखा पटेल ने कक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , छात्रा आस्था चौधरी ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं छात्रा पलक जैन ने 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य संकाय में छात्र ध्रुव पांडे ने 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान , छात्र अभिषेक रघुवंशी ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं छात्र शिवांश वर्मा ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय सहित नगर का नाम रोशन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को प्राचार्य फादर दिलीप कुमार मिंज एवं स्कूल स्टाफ द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
क्लेट की तैयारी में जुटी दिव्यता— सेंट पैट्रिक स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्र दिव्यता वर्मा ने विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वह अधिवक्ता नितिन वर्मा एवं ग्रहणी श्रीमती सुषमा वर्मा की बेटी है।
दिव्यता का कहना है कि वह न्यायाधीश बनना चाहती है और इसके लिए उसने प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश भी ले लिया है। और वह वहां रहकर क्लेट की तैयारी में जुट गई है।
अध्ययन कार्य में अपने दादा दादी एवं बुआ को आदर्श एवं प्रेरणा मानने वाली इस छात्रा ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं में 500 में से 470 अंक प्राप्त कर 94% प्राप्त किए हैं। अपने जज बनने के सपने को साकार करने के लिए मैथ में विशेष रुचि रखने वाली दिव्यता अब मैथ साइंस ना लेकर आर्ट्स के सब्जेक्ट की तैयारी करेगी।
सोहागपुर के सेंट पेट्रिक स्कूल की कक्षा 12वीं के ध्रुव पांडे ने वाणिज्य संकाय में 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहली रैंक हासिल की है।
ध्रुव समाजसेवी आनंद पांडे एवं सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवारत सुनीति पांडे के पुत्र हैं। ध्रुव का सपना सिविल जज बनने का है। और वह इसी दिशा में अपने आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे। इसके लिए वह प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते हैं। योग व्यायाम एवं खेल के प्रति सजग ध्रुव की विशेष रुचि क्रिकेट में भी है। और वह कई खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं।