गौशाला के लिये 11 लाख और 5 एकड़ निजी भूमि देंगे – कन्नूलाल सांसद विधायक की उपस्थिति में की घोषणा खुद बनवाएंगे गौशाला
सोहागपुर। समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल द्वारा उनके 75 वे जन्मदिन पर आयोजित नागरिक अभिनंदन में उनके द्वारा निजी भूमि पर 11 लाख की लागत से गौशाला बनाने की घोषणा की है। यह गौशाला उनकी निजी भूमि पर बनेगी
उक्त घोषणा क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह और क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह सहित अनेक लोगों की मौजूदगी में की
श्री अग्रवाल द्वारा क्षेत्र में सडकों पर भटकती हुई गौ माता के लिये एक बढी गौशाला अपनी निजी राशि से बनाने की घोषणा करते हुए 11 लाख रुपये की लागत से अपनी 5 एकड़ भूमि गौशाला निर्माण की घोषणा की है,
श्री अग्रवाल द्वारा ने कहा कि गौशाला का निर्माण और संचालन भी उनके द्वारा ही किया जाएगा, बाद में परिस्थितियों के आधार पर यदि ट्रस्ट बनाने की जरूरत हुई तब पारिवारिक ट्रस्ट बनाकर गौ सेवा की जाएगी।