बैंक साक्षरता क्विज में अव्वल रही शोभापुर की कनक और कृतिका
बैंक साक्षरता क्विज मे अव्वल रही शोभापुर की कनक और कृतिका ठाकुर
दूसरा सेमरी और तीसरा स्थान सोहागपुर ने पाया
सोहागपुर । विगत दिवस बैंक साक्षरता क्विज संपन्न हुआ जिसमें
प्रथम स्थान पर शासकीय कन्या उ मा विद्यालय शोभापुर की छात्राओं कु.कनक ठाकुर/ कु.कृतिका ठाकुर/ सुधीर ठाकुर ने प्राप्त कर 5000रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त की,
द्वितीय स्थान शासकीय कन्या उ मा विद्यालय सेमरी हरचन्द की छात्राओं कु.तृप्ति साहू व कु.आकांक्षा पटेल ने प्राप्त कर 4000रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त की,
तृतीय स्थान पर सरस्वती उ मा विद्यालय सोहागपुर के छात्रों तारासिंह धानक व विनीत कुमार पटेल ने प्राप्त कर 3000रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त की।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी सेंट्रल बैंक सोहागपुरब्रांच मैनेजर श्री मीणा द्वारा वितरित करवाए, स्वल्पाहार के बाद बच्चों व स्कूल से आए नोडल टीचर को विदा किया गया।
प्रतिभागी प्राचार्य,पालकों,स्टॉफ व बच्चों को बधाई