| | | |

परिवार सहित मछली को देखकर आनंदित हुए पर्यटक                   30 जून से बंद हो जाएंगे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट      

परिवार सहित मछली को देखकर आनंदित हुए पर्यटक  30 जून से बंद हो जाएंगे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट               पर बफर में जारी रहेगा सफर सोहागपुर ।  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर)  के मढई और चूरना शेरों की साइटिंग के लिऐ आदर्श स्थल बन चुके हैं अमूमन पयर्टकों को  यहां शेरों के अलावा अन्य दुर्लभ वन्य प्राणियों के दीदार हो जातें हैं  रावण तो यहां का ब्रांड एंबेसडर है ही किन्तू बाघिन मछली और उसके तीन शावक भी इन दिनों पर्यटकों की आंख का तारा बने हुए हैं।  पिछले दिनों यह परिवार गर्मी से राहत पाने  की गरज से एक जलाशय के किनारे नजर आया पर्यटकों की नजर पड़ने के बाद वायरल होकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है  लंबे समय बाद पर्यटकों को बाघिन मछली और उसके तीनों शावकों के दीदार हुए हैं। नाले के पास बैठे तीनों शावकों के सुंदर और रोमांचित करने वाले नजारे को   विभिन्न स्थानों से आए पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया और हर्षित हुए ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *