| | |

गांधी मंच पर किन्नर गुरु घनश्याम मामू को दी श्रद्धांजलि घर पहुंच मार्ग के नामकरण की मांग

मुख्य बाजार क्षेत्र स्थित स्थानीय गांधी मंच पर मोहम्मद हनीफ उर्फ हाजी किन्नर गुरु घनश्याम की नगर वासियों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ समाजसेवी कन्नू लाल अग्रवाल पंडित राजेंद्र सहारिया पंडित इंद्र कुमार दीवान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शेरखान पार्षद जमील खान जय प्रकाश माहेश्वरी वरिष्ठ अधिवक्ता मंगल सिंह रघुवंशी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय शिशु मंदिर व्यवस्थापक कृष्ण कुमार पालीवाल रामलीला मंचन समिति के वरिष्ठ संरक्षक राजेंद्र नामदेव केदारनाथ चौरसिया जैन समाज के प्रतिष्ठाचार्य पंडित नीलेश जैन समाजसेवी डॉ संजीव शुक्ला मुकेश मालवीय अमित बिल्लोरे ज्ञानी सुरजीत सिंह आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर शिव कुमार दीवान महेश साहू यशवंत साहू गजेंद्र सिंह चौधरी रतन उमरे जमुनादास गोलानी गुड्डा रघुवंशी इरफान खान छोटे कहार संजय मालवीय अभिषेक जैन पवन सिंह चौहान सुशांत मालवीय टुन्नू काका गुड्डा शर्मा अरुण चौरसिया अभिनव पालीवाल रतन सराठे एम एल स्वामी विजय अग्रवाल प्रांजुल दीवान सुनील कसेरा संजय दीक्षित हेमंत पालीवाल शिव कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन अधिवक्ता संजय तिवारी एवं आभार प्रदर्शन अखिलेश मालवीय के द्वारा किया गया।


घर पहुंच मार्ग का नाम किन्नर गुरु घनश्याम पर रखने की मांग— श्रद्धांजलि सभा को वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए समाजसेवी अमित बिल्लोरे ने किन्नर गुरु घनश्याम के घर पहुंच वाले मार्ग का नाम उनके नाम पर करने की मांग रखी। जिसे श्रद्धांजलि सभा के मंच पर विराजित 2 दर्जन से अधिक लोगों ने स्वीकृति देते हुए सार्वजनिक प्रस्ताव के रूप में मंच से उक्त गली का नाम हाजी किन्नर गुरु घनश्याम गली रखने पर सहमति प्रदान की। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजो मालवीय एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल ने वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार पालीवाल को यह दायित्व सौंपा कि वे आगे आकर नगर परिषद के माध्यम से उक्त गली के नाम सार्वजनिक तौर पर गुरु घनश्याम गली करवाने की कार्यवाही को आगे बढ़ाने का काम करें।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *