विधायक विजयपाल सिंह राजपूत के मुख्यातिथ्य में अवध में राम आए हैं कवि सम्मेलन का आयोजन आज भोपाल हरदा अमरवाड़ा बनखेड़ी गाडरवारा इटारसी और माखननगर के कवि करेंगे शिरकत ।
सोहागपुर । अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा आनंद उत्सव के गौरवशाली अवसर पर सोहागपुर में” अवध में राम आए हैं ” शीर्षक से आज शनिवार को शाम 8 बजे से वाटिकागार्डन में कवि सम्मेलन का आयोजन अंजनी नंदन ट्रेवल्स एंड मल्टी सर्विसेज सोहागपुर द्वारा पलकमति साहित्य परिषद परिवार के सहयोग से किया जा रहा है ।
यह जानकारी आयोजक संस्था के संचालक और पलकमति साहित्य परिषद के अध्यक्ष अमित बिल्लौरे ने देते हुए बताया कि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल सिंह राजपूत होंगे अध्यक्षता पंडित मनमोहन मुदगल जी करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित राजेंद्र सहारिया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल उपस्थित रहेगें ।
आमंत्रित कवियों में पंडित राजेंद्र सहरिया
सोहागपुर ,कुमार नितेश नैश भोपाल, सुश्री शिवांगी शर्मा प्रेरणा भोपाल, जय कृष्णा चांडक हरदा, विनोद अनजान अमरवाड़ा राहुल राय बनखेड़ी विनीत नामदेव गाडरवारा, पवन सराठे प्रबल इटारसी ,बालकवि भरत खंडेलवाल माखन नगर का शुमार है ।