मूंग के भुगतान के मामले में कांग्रेस नेता सतपाल पलिया तहसीलदार से मिले कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर समस्या का समाधान करवाया
सोहागपुर- । गत दिवस गुरुवार को विधानसभा प्रभारी कांग्रेस नेता सतपाल पलिया तहसीलदार अलका एक्का से मूंग के भुगतान प्रभावित किसानों के साथ मिले और समस्या के समाधान हेतु चर्चा की उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में उन्होंने जिला कलेक्टर से भी फोन पर चर्चा की जिन्होंने समस्या का समाधान कराने में अहम भूमिका निभाई श्री पलिया ने बताया कि
मूँग की तुलाई के बाद अब किसानों के लिए फिर एक नई समस्या का जन्म. ले लिया है अपनी ही फसल के दाम ना मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं
समिति द्वारा मूँग की तुलाई की गई,जिसकी पक्की पर्ची भी किसान को दे दी गई,पर जब तक समिति उसको अपने सिस्टम में अपडेट करती स्लाइड बुकिंग कि समय सीमा समाप्त हो गई थी
…और बिना स्लाइड बुक के वो अपडेट नहीं होती..इस समस्या के चलते मेरे संपर्क में आये लगभग 51 किसानों का फसल भुगतान रुक गया..
इस संबंध में हम सभी तहसीलदार महोदय के पास पहुँचे उनको इस विषय से अवगत कराया जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से चर्चा की,और मैंने भी माननीय कलेक्टर महोदय से फ़ोन पर बात की जिस पर उन्होंने फिर स्लाइड खुलवा कर किसानों की मदद की
.जिससे अब किसानों को समय पर अपनी फसल की राशि भी प्राप्त हो जाएगी
इस मामले में सभी किसानों के साथ सतपाल पलिया ने कलेक्टर नीरज सिंह एवं तहसीलदार अलका एक्का का आभार व्यक्त किया है