| | | | | | |

मध्य प्रदेश की स्वीप आईकान सारिका  ने किया गृह नगर सोहागपुर में मतदान

सोहागपुर । नर्मदापुरम सहित प्रदेश के विभिन्न ग्रामों, कस्बों तथा नगरों में की गई मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतिम चरण में मतदान के दौरान शुक्रवार को “शादी विवाह खूब मनाना, पर मतदान को भूल न जाना जैसे संदेश के साथ मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित करते हुए मध्य प्रदेश की स्वीप आईकॉन सारिका घारू द्वारा अपने गृह नगर सोहागपुर के फॉरेस्ट ऑफिस स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 286  में पहले अपना मत डाला गया इसके बाद कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई।


इसमें सभी मतदाताओं विशेषकर दिव्यांग, बुजुर्ग, और
गर्भवती महिलाओं को मतदान केंद्र तक लाने का प्रयास और मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा विवाह कार्यक्रम में शामिल मतदाताओं के बीच जाकर भी मतदान करने को उत्प्रेरित किया गया।


मतदान दिवस से पूर्व सारिका पचमढ़ी और मढई जैसे पर्यटन स्थलों पर भी पहुंची और पर्यटकों को भी मतदान का महत्व और उसकी आवश्यकता बताते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की सारिका आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंची गीत संगीत कठपुतली जैसे नवाचार के जरिए भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया ।
प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन भी मतदान संबंधी सारिका द्वारा बनाए गए गीतों की पेन ड्राइव जारी कर चुके हैं जिनका उपयोग गांव-गांव नगर नगर हुआ भी है ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *