|

सतपाल पलिया ने किया क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण

सुआ खेड़ी में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते पंडित सतपाल पलिया

माखन नगर बाबई ।   सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार विधानसभा का चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ चुके और वर्तमान के भी दावेदार कांग्रेस नेता सतपाल पलिया ने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का  निरीक्षण किया और गुणवत्ता देखी 

उन्होंने सुआ खेड़ी ग्रामवासियों की शिकायत पर  पंचायत द्वारा बनवाई जा रही है सड़क का निरीक्षण किया

 उन्होंने बताया कि इस रोड पर बन रही है एक पुलिया ठेकेदार द्वारा जरूरत से ज्यादा छोटी बना दी गई है जिससे बारिश में जनजीवन प्रभावित होगा और लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।

उन्होंने इस सिलसिले में ठेकेदार से बात करके

नागरिकों की आवश्यकता के  अनुकूल पुलिया बनाने को कहा । 

इस अवसर पर उनके साथ पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

 उन्होंने कहा जब जनप्रतिनिधि जागरूक और सतर्क रहेंगे तो निर्माण कार्य गुणवत्ता और आवश्यकता अनुरूप हो पाएंगे । 

पर वर्तमान में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की बात अधिकारीगण और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि  गंभीरता से सुनते नहीं है जिसका खामियाजा व्यापक रूप से ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है ।

साझा करें

Similar Posts