नयनाभिराम नजारे और दुर्लभ तथा सामान्य वन प्राणी मन मोह रहे हैं पर्यटकों का जल्द ही बारहसिंगा भी नजर आएंगे मढई में
सोहागपुर। पर्यटन स्थल मढई के नयनाभिराम नजारे
और खुले वातावरण में स्वच्छंद विचरते और किल्लोल करते वन्य प्राणी यहां आए पर्यटकों का मन मोह रहे हैं जो भी इन दृश्यों को देखता है देखता ही रह जाता है… कहीं मादा भालू अपने शावक के साथ विचरती नजर आ रही है तो कहीं…. गर्मी से निजात पाने के लिए वनराज पानी में डूबे हुए दिखलाई पड़ रहे हैं… तो कहीं हरी भरी नर्म घास का लुफ्त उठाता हिरणो का झुंड दिख जाता है तो कहीं यही क्रिया इसी क्रिया में लिप्त दुर्लभ बाइसन झुंडों के साथ विचरण करते दिखलाई पड़ जाते हैं । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति के मुताबिक बहुत जल्द बारहसिंगा मढ़ई की भी शोभा बढ़ाते नजर आएंगे
होली और रंग पंचमी की छुट्टियां बिताने आए पर्यटक इस बार वन प्राणियों के भरपूर दीदार से प्रसन्न और प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं ।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की कामती सब डिवीजन के सहायक संचालक अंकित जामोद बताते हैं कि इन छुट्टियों में बड़ी संख्या में पर्यटको का मढई आगमन हो रहा है ।
कामती के रेंज ऑफिसर विजय बारस्कर के मुताबिक
बाघ , बायसन, हिरण चीतल सांभर नीलगाय और बच्चों के साथ मादा भालू पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है तवा देनवा की जलराशि में किनारे किनारे प्रवासी पक्षियों का जमघट भी पर्यटकों का मन मोह रहा है ।
कुल मिलाकर मढई इन दिनों देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का बड़ा केंद्र बन चुका है। फिलहाल फुटबॉल के कुछ राष्ट्रीय खिलाड़ी भी मढई का आनंद लेने में मशगूल है
पचमढ़ी आने वाले पर्यटक अब मढ़ई और चूरना भ्रमण के बिना अपना पर्यटन अधूरा मानते हैं चूरना में बारहसिंगा विशेष आकर्षण का सबब बने हुए हैं पिछले दिनों कान्हा से लाए गए कुछ बारहसिंगा पचमढ़ी में भी छोड़े गए हैं