| | | |

जनसुनवाई और खबरों को लेकरपार्षद धर्मदास बेलवंशी ने उठाये तीखे  सवाल

सोहागपुर । आमतौर पर जनसुनवाई आदि को लेकर खबरें तो प्रमुखता से प्रकाशित होती है किंतु प्राप्त आवेदनों पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी पाठकों को और आम जनता को नहीं लग पाती क्योंकि वह खबरें छपती नहीं है ।
कुछ इस तरह के तीखे सवाल पार्षद धर्मदास बेलवंशी ने गत दिवस सोशल मीडिया के माध्यम से उठाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों से अपेक्षा व्यक्त की है कि  जन सुनवाई के सिलसिले मेरा निवेदन है कि जनसुनवाई प्रारंभ करने के पूर्व समस्त विभागो के जिम्मेदार अधिकारियों से लगभग तीन माह से प्राप्त हो रहे आवेदनों की प्रगति रिपोर्ट लेने की कृपा करे ताकि जनहित में पता चल सके कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों से गरीबों की समस्या  का निदान हो रहा है या नहीं ?
            यदि आवेदनों का निराकरण नहीं हो रहा है तो यह जनसुनवाई प्रमुखों के आदेश की खुली अवहेलना हो रही है।

        मेरा आप अधिकारियों से निवेदन है पिछले आवेदनों की समीक्षा की अति आवश्यकता है।
जन सुनवाई के नाम से गरीब हताश होने लगे है।और शासन के इस महत्वाकांक्षी जन हितैषी कदम को सोहागपुर ब्लाक पलिता लगता नजर आ रहा है।

जन सुनवाई के दौरान प्रत्येक बुधवार के समाचार पत्रों में नगर एवं ब्लाक के निवासियों को यह खबर जरूर पढ़ने की मिलती है कि-” अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में तहसीलदार एवं जनपद सी ई ओ की उपस्थिति में जन सुनवाई में आज इतने आवेदन प्राप्त हुए।”
            लेकिन  आज तक किसी भी समाचार पत्र में नगर और ब्लाक के निवासियों को  यह खबर पढ़ने को नसीब नही हुई कि-
“जन सुनवाई में 1हफ्ता/1माह/3माह में इतने आवेदन प्राप्त हुए और इतने आवेदनों का निराकारण कर दिया गया है तथा फला विभाग द्वारा निराकरण नहीं करने के कारण अनुविभागीय अधाकारी,तहसीदार,जनपद
सी ई ओ द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।”

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *